स्टाइलिंग टूल्स या कलरिंग से स्टाइल
किए केशों की बात ही अलग है! जहाॅं
केश सिल्की, कर्ली व कलरफुल
हुए नहीं कि चलने का तौर-तरीका
बदला और पर्सनालिटी में आई
स्मार्टनेस! अब यही कॉन्फिडेंस
आप भी पा सकती हैं हर दिन, हर
समय! बस उन की केयर के लिए
निकालिए थोड़ा सा टाइम! आइए
जाने कैसे :
सिल्की व शाइनी हेयर
🛑 केशों को धोने से 30 मिनट पहले जैतून या नारियल के तेल से मसाज करें!
🛑 केशों को हमेशा माइल्ड शैंपू कंडीशनर से ही धोएं!
🛑 कंडीशनर केवल केशों के सिरो पर ही लगाए!
🛑 धोने के बाद केशों को स्वभाविक रूप से सुखने दे! उन्हें रोजाना ब्लो ड्राई कर के न सुखाएं!
🛑 शैंपू या कोई भी हेयर प्रोडक्ट लगाते समय उसे पहले हाथों पर मले! फिर केशों में लगाएं!
🛑 केश जरूरत से ज्यादा ऑयली हो तो दिन भर में 2 बार ही कंगी करें!
🛑 केश बहुत ड्राई या घुंघराले हों तो ऑयल मसाज जरूर करें! क्योंकि रफ़ व घुंघराले केश धोने के बाद जल्दी उलझ जाते हैं!
🛑 कोई भी हेयरस्टाइल बनाने के बाद ज्यादा देर तक टिका रहें, इस के लिए स्टाइल बनाने के बाद उस पर हेयर स्प्रे कर लें और ब्लो ड्रायर से ठंडी हवा ब्लो करें! इसके अलावा मूज या जैल भी प्रयोग कर सकती हैं!
🛑 अल्कोहलयुक्त हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न करें!
🛑 एक साइड से मांग निकालने के बजाय दूसरी साइड से भी मांग निकालें या ऊपर की और उठाकर केशों को सेट करें!
🛑 केशों को हाईलाइट करने के लिए चेहरे के आसपास के केशों को कलर कराएं! हाई लाइट हमेशा केशों को ऊपरी तरफ से करने के बजाय अंधरुनी तरफ से करें!
🛑 हेयर कलर लगाने से पहले माथे और कनपटियों के आस पास पेट्रोलियम जैली लगा लें!
🛑 केश छोटे हों या बडे, माह में 1 बार ट्रिमिंग जरूर कराएं!
🛑 सोने से पूर्व भी केशों में कंगी कर के व खुला छोड़ कर सोएं! अगर बांधती हों तो हल्का ढीला बांधे!
🛑 केशों को रूखा और बेजान होने से रोकने के लिए लीव इन कंडीशनर प्रयोग में लाएं!
🛑 डेंड्रफ या अन्य कोई स्केल्प इंफेक्शन न हो, इस के लिए अपना टावल, कंगी, तकिया आदि क्लीन रखें!
🛑 हेयर कलर केशों को शाइन, वाल्यूम देते हैं! इसलिए हेयर
एक्सपर्ट से यह सलाह अवश्य लें कि कौन सा कलर आप को ज्यादा सूट करेगा!
तो दोस्तों आप भी ये करके देखिए और पाएं शाइनी व सिल्की हेयर….!
मैं उषा पटेल अपनी दूसरी ब्लॉग में और ब्यूटी टिप्स के साथ आऊंगी।।
Beautician – Usha Patel
Chhattisgarh (C.G)