Har chhan Ko Hans Kar Jiyo
एक पल में क़िस्सा कभी शुरू नहीं होता,
पर क्षण में क़िस्सा ख़त्म हो जाता है।
सुख-दुख करवट लेकर आती-जाती रहेंगी,
जाने कौन करवट साँसे थम जाएगी।
ज़िंदगी के हर क्षण को हँस कर जियो,
जाने कब कौन सा पल रुला कर चला जाए।।
एक पल में क़िस्सा कभी शुरू नहीं होता,
पर क्षण में क़िस्सा ख़त्म हो जाता है।
सुख-दुख करवट लेकर आती-जाती रहेंगी,
जाने कौन करवट साँसे थम जाएगी।
ज़िंदगी के हर क्षण को हँस कर जियो,
जाने कब कौन सा पल रुला कर चला जाए।।