हार कर भी जीत जाना है

हार कर भी जीत जाना है

गिरकर फ़िर उठ जाना है, वक़्त से नहीं घबराना है, 

हिम्मत जो गर टूट गया, दम निकल फ़िर जाना है। 

बने काम होंगे विफल, समस्याऍं होंगी जटिल, 

आत्मबल बढ़ाना है, सफल काम बनाना है।।

साहस मात्र सहारा है, ख़ुद पर विश्वास जगाना है, 

अग्रसर हो लक्ष्य पर अपने, पीछे फ़िर ना मुड़ जाना है। 

हक़ अपना अधिकार है, उसको सिद्धान्त बनाना है, 

ज़मीर गर ज़िंदा है, हार कर भी जीत जाना है।।

– Supriya Shaw…✍️🌺

सपनों का संसार

सपनों का संसार लगता अद्भुत और मनभावन,

हक़ीक़त से जब  होता सामना, उस पल हो जाते आहत।

खुली आँखों से देखा सपना, कठोर परिश्रम भरा होता,

वो सफर तय करना भी, हर किसी के बस में नहीं होता।

जो होते कर्मठ, और सफलता की हो चाहत, 

वो चलते इस राह पर, वो सोते ना वक़्त बिताते।

क़िस्मत को आजमाना छोड़, सपनों को पूरा कर ले जो,

 सच्चा सुख वहीं मिल जाता, हर सपना साकार हो जाता।।

– Supriya Shaw…✍️🌺

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *