Motivational poem

कविता : खुशियों का दरवाज़ा

Usha Patel

कहीं बूढ़े सिसकते मिलते है और कहीं जवानी रोती है,

कोई हाथ पसारे बाहर है कोई बाँह फैलाये अंदर है।

हर दरवाजे के अंदर जाने कितनी जानें बसती है,

बच्चे बूढ़े और जवानों की खूब महफ़िल सजती है।

सूरते हाल पूछो उनसे जिसे दर दर ठोकरें ही मिलते है,

दरवाज़े तो है, पर खुशियों का दरवाज़ा नसीबों को मिलते है।

खुल जाता है दरवाज़ा जब हर दुआ क़ुबूल होती है,

इबादत करने वालों की तब हर मुरादें पूरी होती है।

हर मनुष्य के लिए प्रेम, सहायता, हमदर्दी पैदा करनी होती है,

तमाम बुराईयों से परहेज, अपनो से दूरी कम करनी होती है। 

मानवता में खुद को समा कर, जीवन का सार जब मिलता है,

तब कुछ क्षण के लिए हमको, खुशियों का दरवाज़ा मिलता है।

लेखिका- उषा पटेल

छत्तीसगढ़, दुर्ग

मोटिवेशनल कोट्स और स्टेटस

Image

ज़िंदगी जीने के लिए मिली है, खुल कर जियो, 

व्यर्थ की बातों में समय ना गवाओ, 

खट्टी – मीठी बातें जीवन का हिस्सा है, 

उनको समझो ख़ुद को उनका हिस्सा बनाओं।।

ज़िंदगी के भवर में उलझ कर 

रह जाना आसान है। 

हर उलझन को अपना बनाकर जो जी ले, 

वही ज़िंदादिल इंसान है।

आलोचकों से अच्छा कोई मार्गदर्शक नहीं, 

साथ उनका कभी ना छोड़ना।

जितना रहे वो पास हमारे, 

सफ़लता मिलती रहेगी हज़ार बार हमें।।

परिश्रम और समर्पण से, कर्म का बीज जितना बोयेंगे।

यह धरती है कर्मभूमि, फ़सल उतना ज़रूर काटेंगे।।

इस दुनिया में और मुझ में फर्क सिर्फ़ इतना है, 

दुनिया मुझे समझे ना समझे मैं दुनिया को समझना चाहती हूँ।।

कोशिश करना कभी मत छोड़ो, हार-जीत खेल है ज़िंदगी का।

गिरना गिरकर फ़िर उठ जाना, यही जीवन की रीत है।।

हम भी परिंदों की तरह,

बनना चाहतें हैं 

सुंदर सा पंख मिल जाए 

तो उड़ना चाहते हैं…

आस जगाती हो मन में सबके, 

चलता चल मेहनत कर, 

मिल जायेगा वह सब कुछ, 

जिसकी उम्मीद लगाए बैठा है तू।।

– Sunita Shaw…✍️🌺

Romantic Love Poetry

Life Thoughts

Beauty And Cosmetics tips

मेरी अपनी पहचान

मेरी अपनी पहचान

नाम, शोहरत, ज्ञान, व्यवहार से बनती अपनी पहचान है,

मेरी अपनी पहचान ही मेरा स्वाभिमान है।

क़दम-क़दम पर हर चुनौती स्वीकार कर आगे बढ़ी, 

हर चुनौती पर मेरी नई पहचान बनी।

कितनी भी तीव्र प्रहार दे ज़िंदगी हमें, 

आँसूओं को दिखाकर ना हम ख़ुद की पहचान देंगे।

रहेंगे अडिग अपने मक़सद पर, कमज़ोर ना ख़ुद को दिखलाएंगे,

ज़िंदगी के हर परीक्षा में हँसते हुए आगे बढ़ेंगे।

अपने लक्ष्य को ख़ुद पाना है

जीवन के संघर्ष का जंग चलता रहेगा,

जीत का जश्न, तो हार का दंश भी सहना पड़ेगा।

तपिश तेज हो मगर सागर कभी सूखता नहीं, 

जिगर में आग हो तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं।

मुसीबत आएगी डरा कर चली जाएगी, 

धैर्य और साहस से, मौसम का मिजाज़ बदल जाएगा। 

बढ़ा आत्मबल, बनकर सबल, आँधियों को चीर तु चलता चल, 

लगन बढ़ा, चल निडर अपने लक्ष्य को ख़ुद पाना है।

केवल अपने स्वार्थ की नहीं दूसरों के हित की भी सोचो

केवल अपने स्वार्थ की नहीं दूसरों के हित की भी सोचो,

जज़्बात सीने में गर है तो ख्याल दूसरों का भी रखो,

क्या पता कल समय साथ दे ना दे, आज को संभाल कर रखो,

हर घड़ी हक़ में नहीं होती, ज़िंदगी के कुछ पल उधार भी रखो।।

जब सभी रास्ते बंद हो जायें तब ख़ुद अपनी राह बनाओं

जब सभी रास्ते बंद हो जायें, 

तब ख़ुद से अपनी राह बनाओं, 

मंज़िल का पता ना मिल पायें, 

ख़ुद से कई सवाल करो। 

हर सवाल एक रास्ता बन जायेगा, 

मंज़िल भी बहुत पास नज़र आयेगी, 

एक वक़्त वह भी आयेगा, 

जब हर कोई तुमसे रास्तों का पता माॅंगेगा।।

– Supriya Shaw…✍️🌺

ज़िंदगी है बुलबुला पानी का

ज़िंदगी है बुलबुला पानी का

ज़िंदगी है बुलबुला पानी का,

है कहानी इंसान के जीने-मरने का। 

कभी डूबता, कभी उभरता, 

जीवन के हर रंग-रूप में,

ख़ुद की चाहत को रंग देता। 

लिए सपनों को पंख लगाए, 

उड़ने की कोशिश में रहता। 

टूट कर गिरता हर बार,

फ़िर से ख़ुद को ज़िंदा रखता। 

है ज़िंदगी का नहीं भरोसा, 

जानकर अनजान रहता। 

नज़ारा देख मौत का, 

ज़िगर में ना सैलाब उमड़ता। 

ज़िंदगी है बुलबुला पानी का, 

है कहानी इंसान के जीने मरने का।।

– Supriya Shaw…✍️🌺

Ibadat ki Takat

इबादत ख़ुदा की करो या इंसान की, 

दिल की पुकार ज़रूर पहुँचती है।

आस्था की ताकत कभी कमज़ोर नहीं होती, 

जब मन के दरवाजो को खटखटाने की ताक़त होती है।।

– Supriya Shaw…✍️🌺